धुले(महाराष्ट्र), 19 अक्टूबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) से 12 सीट की मांग की है। हालांकि, गठबंधन द्वारा सीट बंटवारे को लेकर समझौते की घोषणा की जानी अभी बाकी है।
उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने पांच सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
उन्होंने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है जो कुछ सीट के साथ संतुष्ट है।
अखिलेश ने कहा, ‘‘हमने (एमवीए के तहत) 12 सीट की मांग की है।’’ उन्होंने कहा कि सपा ने उन सीट का विवरण साझा किया है जहां वह अपनी स्थिति मजबूत मानती है।
सपा ने शनिवार को धुले शहर से इरशाद जहागीरदार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसी के साथ पार्टी अब तक पांच उम्मीदवार उतार चुकी है।
पार्टी ने शुक्रवार को भिवंडी पूर्व से मौजूदा विधायक रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी और मालेगांव सेंट्रल से शान-ए-हिंद की उम्मीदवारी की घोषणा की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी शिवाजीनगर-मनखुर्द सीट से मौजूदा विधायक हैं।
अखिलेश ने शुक्रवार को मालेगांव और शनिवार को धुले में रैली को संबोधित किया।
अबू आजमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, ‘‘हमने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है ताकि उन्हें (एमवीए को) पता चले कि हम यहां मजबूत हैं, वरना वे हमें बैठक में बताएंगे कि आपका उम्मीदवार बहुत मजबूत नहीं है। हमने यह दिखाया है कि हम वे सीट मांग रहे हैं जहां हम मजबूत हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1999 से भिवंडी पूर्व सीट नहीं जीती है।
आजमी ने कहा, ‘‘हम ही इस सीट को जीतेंगे। (अगर एमवीए इस सीट से उम्मीदवार उतारता है तो) वे बाद में हरियाणा की तरह नहीं पछताएंगे।’’
उन्होंने कहा कि एमवीए नेताओं ने उनसे बात की है और उन्हें सीट के बारे में आश्वासन दिया गया है।
सपा राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का एक घटक दल है। पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) और वामपंथी दल भी एमवीए का हिस्सा हैं।
महाराष्ट्र में तीन दल–शिवसेना(यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) एमवीए गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ये तीनों दल भी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।