समाज को एआई की बुराइयों से बचाना होगा, अच्छाइयों का उपयोग करना होगा : मित्तल

untitled57

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारती समूह के चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) आने वाले समय में विश्व अर्थव्यवस्था तथा भू-राजनीति को आगे बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि नई प्रौद्योगिकी के कारण नई चुनौतियां भी सामने आएंगी, जिनके दुरुपयोग की आशंका है। इसलिए इसको लेकर अधिक सतर्कता और सुरक्षा की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में मित्तल ने एक निजी वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि दुबई में तैनात एक वरिष्ठ वित्त अधिकारी को एक फोन आया था जिस पर बात करने वाला शख्स उनकी आवाज तथा लहजे की नकल कर रहा था। उसने अधिकारी से एक बड़ी धनराशि हस्तांतरित करने को कहा था।

मित्तल ने बताया कि सतर्क और ‘‘समझदार’’ अधिकारी ने तुरंत ही शख्स की चालाकी को भांप लिया था।

उन्होंने कहा कि वह खुद ‘वॉयस रिकॉर्डिंग’ सुनकर हैरान रह गए थे क्योंकि ‘‘ वह बिल्कुल वैसे ही बात कर रहा था जैसे वह करते हैं।’’

मित्तल ने आगाह किया कि भविष्य में प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपने समाज को एआई की बुराइयों से बचाना होगा, एआई की अच्छाइयों का उपयोग करना होगा क्योंकि जो कंपनियां तथा देश एआई को नहीं अपनाएंगे वे पीछे छूट जाएंगे..’’

भारती समूह के सीईओ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एआई के आगमन से नए विचार, नई सोच विकसित होगी और इससे नए कारोबार तथा नई नौकरियों का सृजन होगा।