शुभंकर शर्मा जेनेसिस चैम्पियनशिप में 51वें स्थान पर खिसके

dn95319550v-v18352_manual

इंचियोन, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने डीपी विश्व टूर पर जेनेसिस चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में चार ओवर 76 का निराशाजनक कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 51वें स्थान पर खिसक गये।

शुभंकर (71, 68, 76) दूसरे दौर जैसा मजबूत कार्ड नहीं खेल सके जिसने उन्हें कट में जगह बनाने में मदद की थी। वह तीन दौर में एक अंडर पर बने हुए हैं।

बेयोंग हुन एन ने चुनौतीपूर्ण दिन से उबरते हुए एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह 12 अंडर पार से दक्षिण कोरिया के साथी टॉम किम के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।