फिल्स को हराकर शेल्टन स्विस इंडोर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में

AFP_36KU8QY

बासेल (स्विट्जरलैंड), बेन शेल्टन ने सेमीफाइनल में अपने युगल जोड़ीदार फ्रांस के आर्थर फिल्स को हराकर स्विस इंडोर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत एक अन्य फ्रांसीसी खिलाड़ी जियोवानी एमपेतशी पेरिकार्ड से होगी।

छठे वरीय शेल्टन ने सातवें वरीय फिल्स को सेमीफाइनल में 6-3, 7-6 से हराया। शेल्टन टाईब्रेक में 3-6 से पिछड़ रहे थे लेकिन वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहे।

पिछले महीने शेल्टन को फिल्स ने तोक्यो में क्वार्टर फाइनल में हराया था लेकिन यहां अमेरिकी खिलाड़ी ने जीत के साथ सोमवार को जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में वापसी सुनिश्चित की। अभी उनकी विश्व रैंकिंग 23 है।

पेरिकार्ड ने भी सेमीफाइनल में चौथे वरीय होल्गर रूने को 7-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।