शंघाई, पांच अक्टूबर (एपी) कार्लोस अल्काराज और शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी यानिक सिनर ने शनिवार को यहां शंघाई मास्टर्स में अपने शुरूआती मैच में आसान जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरी रैंकिंग पर काबिज अल्काराज ने चाइना ओपन फाइनल में इटली के सिनर को हराकर बुधवार को साल का चौथा खिताब जीता था। दोनों खिलाड़ियों ने अपने शुरूआती मुकाबले में थकान का कोई संकेत नहीं दिया।
अल्काराज ने पहले दौर में चीन के 19 वर्षीय शांग जुनचेंग को 6-2, 6-2 से पराजित किया और अब वह तीसरे दौर में चीन के एक और खिलाड़ी वु यिबिंग से भिड़ेंगे।
डोपिंग मामले से जूझ रहे सिनर ने जापान के टारो डेनियल पर 6-1, 6-4 की आसान जीत से अपने करियर की 250वीं जीत दर्ज की।
पिछले महीने अमेरिकी ओपन जीतकर साल का दूसरा मेजर खिताब जीतने वाले 23 वर्षीय सिनर अब अर्जेंटीना के टोमस मार्टिन एचेवेरी से भिड़ेंगे।
चेक गणराज्य के 65वीं रैंकिंग के खिलाड़ी याकुब मेनसिक ने छठी रैंकिंग के आंद्रे रूबलेव पर 6-7 (7), 6-4, 6-3 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।