शिअद के हरजिंदर धामी फिर से एसजीपीसी के अध्यक्ष चुने गए

PAwoQVuEFP4rGAaA6uz4

अमृतसर, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी सोमवार को लगातार चौथी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष चुने गए।

धामी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं एसजीपीसी की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर को हराया। कौर, शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर की तरफ से मैदान में थीं जो शिअद का एक बागी गुट है।

चुनाव में कुल 142 मत डाले गए जिनमें से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार धामी को 107 और कौर को 33 वोट मिले।

दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए।