सबालेंका का विजय अभियान जारी, ओसाका चीन ओपन में गॉफ से भिड़ेंगी

dwer4ewdsa

बीजिंग, 1 अक्टूबर (एपी) तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता एरिना सबालेंका ने सोमवार को यहां चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एश्लिन क्रूगर को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार 14वीं जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सबालेंका का सामना अब अमेरिका की मेडिसन कीज से होगा जिन्होंने ब्राजील की बीट्रिस हदाद माइया को 6-3, 6-3 से हराया।

प्री क्वार्टर फाइनल में सबालेंका की नजरें अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ लगातार 15 जीत की बराबरी करने पर होंगी।

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने भी केटी वोलिनेट्स के खिलाफ 6-3, 6-2 की आसान जीत के साथ अंतिम 16 में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत छठे नंबर की खिलाड़ी कोको गॉफ से होगी।

दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी अन्ना कालिन्स्काया 3-6, 6-3, 3-1 से आगे चल रही थी जब पीटन स्टर्न्स ने मैच से हटने का फैसला किया। वह अब यूक्रेन की यूलिया स्टारोडुबत्सेवा से भिड़ेंगी।

केरोलिना मुचोवा ने जैकलीन क्रिस्टियन को 6-1, 6-3 से हराया और वह चौथे दौर में क्रिस्टीना बुक्सा और 24वीं वरीय एलिस मर्टेन्स के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

दूसरी और पुरुष वर्ग में आंद्रे रुबलेव ने बारिश से प्रभावित मैच में एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 7-5 से हराया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के रुबलेव क्वार्टर फाइनल में स्थानीय दावेदार बू युंचाओकेटे के खिलाफ उतरेंगे।