अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.07 पर स्थिर

1383

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से मिले समर्थन के बावजूद मंगलवार को विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 (अस्थायी) के भाव पर स्थिर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के आसपास मंडरा रहा है क्योंकि मजबूत डॉलर ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव बनाया हुआ है।

हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संदिग्ध हस्तक्षेप से स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.08 के भाव पर खुला। यह एक सीमित दायरे में कारोबार के बाद सत्र के अंत में 84.07 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के बराबर ही है।

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 84.07 पर बंद हुआ था।

रुपये ने 11 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले 84.10 के अपने सबसे निचले स्तर को छुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.27 पर कारोबार कर रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि रुपया इस समय विदेशी कोषों की भारतीय बाजार से लगातार निकासी जारी रहने के कारण भारी दबाव में है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने बाजार की मौजूदा चुनौतियों के बावजूद रुपये पर दबाव कम करने में मदद की है।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत बढ़कर 71.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 3,228.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 80,369.03 अंक और एनएसई निफ्टी 127.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 24,466.85 अंक पर बंद हुआ।