आरएसपीबी, आईओसी महिला हॉकी चैम्पियनशिप फाइनल में

women-hockey-tournament

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा ) रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) और इंडियन आइल कारपोरेशन (आईओसी) ने सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

आरएसपीबी ने भारतीय खेल प्राधिकरण को पहले सेमीफाइनल में 4 . 0 से हराया । नेहा (20वां मिनट), सलीमा टेटे (34वां) , कप्तान नवनीत कौर (38वां) और लालरेम्सियामी (60वां) ने गोल दागे ।

दूसरे सेमीफाइनल में आईओसी ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को 4 .1 से हराया । मुमताज खान ने आईओसी के लिये दो (21वां और 28वां मिनट) गोल किये जबकि ज्योति (पहला मिनट ) और ब्यूटी डुंगडुंग ( 17वां मिनट ) ने एक एक गोल किया ।

विरोधी टीम के लिये एकमात्र गोल जसप्रीत कौर (नौवां मिनट ) ने दागा ।

साइ और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की टीमें सोमवार को तीसरे स्थान के लिये खेलेंगी ।