रोज वैली परिसंपत्ति निपटान समिति ने जमाकर्ताओं को धनराशि लौटानी शुरू की

कोलकाता, चार अक्टूबर (भाषा) परिसंपत्ति निपटान समिति (एडीसी) ने निवेशकों को धोखा देने वाली पोंजी रोज वैली के जमाकर्ताओं को धनराशि लौटानी शुरू की दी है। फर्म 2013 में बंद हो गई थी।

इस घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कंपनी की कुछ संपत्तियों की नीलामी करके जमाकर्ताओं को अब तक 19.40 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया था।

एडीसी की स्थापना कलकत्ता उच्च न्यायालय ने की थी और इसके चेयरमैन सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति दिलीप कुमार सेठ हैं।

उन्होंने कहा, ”अब तक एडीसी को जमाकर्ताओं से लगभग 29 लाख आवेदन मिले हैं। हमने धोखाधड़ी का शिकार हुए निवेशकों के एक वर्ग को धनराशि लौटानी शुरू कर दी है।”

ईडी ने घोटाले से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कंपनी के मालिक गौतम कुंडू भी शामिल हैं।