रतन टाटा मेरे लिए आदर्श थे : इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति

asdfrfdsaz

बेंगलुरु, 10 अक्टूबर (भाषा) आईटी उद्योग के दिग्गज एवं इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने प्रिय मित्र, टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा को खोना उनके लिए ‘‘बहुत पीड़ादायक’’ है। उन्होंने कहा कि टाटा मूल्य आधारित नेतृत्व के संदर्भ में उनके ‘आदर्श’ थे।

मूर्ति (78) ने कहा, ‘‘जब भी मुझे नैतिक मुद्दों पर कुछ असमंजस, अस्पष्टता या भ्रम होता था, उस वक्त वह (टाटा) वास्तव में मेरे लिए एक नैतिक मार्गदर्शक होते थे।’’

वर्ष 2020 में एक कार्यक्रम के दौरान टाटा को सम्मानित करते समय, सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में दिग्गज उद्योगपति मूर्ति ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था।

मूर्ति ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘रतन जैसे प्रिय मित्र को खोना बहुत दुखद है। रतन मेरे लिए मूल्य-आधारित नेतृत्व के संदर्भ में मेरे ‘आदर्श’ थे।’’

टाटा (86) का मुंबई में वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं के चलते बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया।