रतन टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण के साथ गहराई से जुड़े थे : जयशंकर

Vishwakarma-Jayanti-2024-100-8-11-20-19-2

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग जगत की दिग्गज हस्ती रतन टाटा का निधन ‘एक युग का अंत’ है।

टाटा ने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 86 वर्ष के थे।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण से गहराई से जुड़े हुए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘रतन टाटा का निधन एक युग का अंत है। वह भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण के साथ गहराई से जुड़े थे। वह इसके वैश्वीकरण के साथ तो और भी अधिक जुड़े थे।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे अनेक अवसरों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला था। मैं उनके दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि से लाभान्वित हुआ। उनके निधन पर शोक में राष्ट्र के साथ शामिल हूं। ओम शांति।’’