सिरसा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने शनिवार को पर्यावरण संरक्षण में बिश्नोई समुदाय के योगदान की सराहना की तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाने पर जोर दिया।
सिरसा में ‘लार्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी’ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य आम लोगों को खुश और स्वस्थ रखना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक एक-दूसरे के साथ सम्मान से पेश आए, समाज में गंदगी न फैलाए तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाए।’’
उन्होंने कहा कि इनके(पेड़ों के) रखरखाव की भी व्यवस्था करें ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।
संघ के नेता ने बिश्नोई पंथ के संस्थापक गुरु जम्भेश्वर और अमृता देवी की सराहना की, जो उन 363 बिश्नोई लोगों में शामिल थीं जिन्होंने पेड़ों को बचाने के लिए अपना बलिदान दे दिया।
इससे पहले अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष एवं लार्ड शिवा चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव सोम प्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण में बिश्नोई समुदाय के योगदान पर चर्चा की।