प्रधानमंत्री मोदी ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

sdfgrfdsa

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह गरीबों को सशक्त बनाने तथा विकसित भारत के निर्माण के लिए समर्पित थे।

भारत के प्रमुख दलित नेताओं में से एक एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद साल 2020 में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अपने परम प्रिय मित्र और भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक, राम विलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह एक ऐसे उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने गरीबों को सशक्त बनाने के लिए खुद को पूरी तरह से खपा दिया। वह एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए समर्पित थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वर्षों तक उनके साथ इतनी निकटता से काम करने का मौका मिला। मुझे कई मुद्दों पर उनके विचार बहुत याद आते हैं।’’