प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर शोल्ज से मुलाकात की

6719e30cba91c-german-chancellor-olaf-scholz-with-pm-modi-240246751-16x9

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से शुक्रवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी ने यहां अपने सरकारी आवास पर शोल्ज का स्वागत किया और समझा जाता है कि उन्होंने रक्षा, व्यापार एवं स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

शोल्ज भारत में अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उनका स्वागत किया।