राजस्थान : ब्रह्माकुमारी संस्थान में वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी

0

जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार अक्टूबर को करेंगी।

एक बयान के अनुसार, इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में 15 से अधिक देशों से शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला एवं संस्कृति, मीडिया, राजनीति और समाजसेवा से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी।

संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बी के मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति तीन अक्टूबर की शाम शांतिवन पहुंचेंगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद चार अक्टूबर को वह सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगी।

इस सम्मेलन के दौरान अलग-अलग सत्रों को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत नाथ रेड्डी, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी संबोधित करेंगी।

सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रवनीत सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *