राष्ट्रपति मुर्मू ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

frgtytgfds

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।’’

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि शास्त्री जी ने आजीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति के उच्चतम आदर्श प्रस्तुत किए।

मुर्मू ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘शास्त्री जी ने आजीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति के उच्चतम आदर्श प्रस्तुत किए। उनके सुदृढ़ नेतृत्व में भारत ने आर्थिक, सामरिक एवं अन्य सफलताएं प्राप्त की। आइए, उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लें।’’