महायुति सहयोगियों के बीच लगभग 230 सीटों पर सहमति बनी : प्रफुल्ल पटेल

0

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन के सहयोगियों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से लगभग 230 सीट पर आम सहमति बन बई है।

पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 225 से 230-235 सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। बाकी सीटों पर अंतिम फैसला होने के बाद हम आपको (मीडिया को) अगले दो से चार दिनों में बता देंगे।’’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को ‘महायुति’ गठबंधन में दरार की खबरों और राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से उनके जल्दी निकलने की अटकलों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था, ‘‘सब ठीक है।’’

महायुति में अजित पवार नीत राकांपा, भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *