पावर ग्रिड को राजस्थान में दो पारेषण परियोजनाएं मिलीं

Power-Grid-To-Raise-Funds-To-Secure-Rs-5000cr-Through-Bonds-hindi-1

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (पीजीसीआईएल) ने राजस्थान में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं से जुड़ी दो पारेषण परियोजनाओं का ठेका हासिल किया है।

कंपनी ने बोली के जरिये ये परियोजनाएं हासिल कीं।

पीजीसीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वह राजस्थान आरईजेड चरण-चार (बीकानेर कॉम्प्लेक्स) भाग ए व बी से बिजली पारेषण के लिए निर्माण, स्वामित्व, संचालन तथा हस्तांतरण (बीओओटी) के आधार पर अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली स्थापित करेगी। पावर ग्रिड को दोनों परियोजनाओं के लिए आशय पत्र (एलओआई) 21 अक्टूबर, 2024 को मिला।

परियोजनाओं में सब-स्टेशन की स्थापना, राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब में विभिन्न पारेषण ‘लाइन’ बिछाना शामिल है।