पीसीबी ने मोहम्मद मसरूर को फील्डिंग कोच बनाया

Pakistan-fielding-Coach

कराची, 29 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्थानीय प्रथम श्रेणी खिलाड़ी मोहम्मद मसरूर को आस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच बनाया है ।

अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिये मशहूर रहे मसरूर को तीन दौरों का अनुबंध दिया गया है । वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में टीम के साथ रहे थे ।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ लाल गेंद के प्रारूप के मुख्य कोच जैसन गिलेस्पी ने ही उनके नाम की सिफारिश की क्योंकि वह मसरूर के काम से बहुत खुश थे ।’’

मसरूर पाकिस्तान शाहीन और अंडर 19 टीमों के मुख्य कोच रह चुके हैं ।