नेमार की एक साल बाद प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में सफल वापसी

neymar-1728627799221-16_9

अल ऐन, 22 अक्टूबर (एपी) ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने चोट के कारण एक साल बाहर रहने के बाद सोमवार को यहां प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में सफल वापसी की तथा एएफसी चैंपियंस लीग एलीट के ग्रुप चरण में अल हिलाल को संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन को 5-4 से हराने में मदद की।

नेमार ने अगस्त 2023 में सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के साथ अनुबंध किया था लेकिन पिछले साल अक्टूबर में चोटिल होने से पहले वह अपने इस नए क्लब की तरफ से केवल पांच मैच खेल पाए थे।

उन्होंने 369 दिन के बाद चार बार के एशियाई चैंपियन अल हिलाल की तरफ से अपना अगला मैच खेला। मैच समाप्त होने में जब केवल 13 मिनट का समय बाकी था तब नेमार ने मैदान पर कदम रखा। उन्होंने आते ही गोल पर करारा शॉट जमाया लेकिन वह गोल पोस्ट से टकरा गया।

अल हिलाल की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है।