न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीता

PTI10-19-2024-000339B-0_1729386159201_1729386172631

बेंगलुरू,  न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट जीता जब मेजबान टीम को पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन आठ विकेट से शिकस्त दी ।

अब न्यूजीलैंड टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से आगे है ।

आखिरी दिन जीत के लिये 107 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड ने 27 . 4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया । विल यंग 48 और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 75 रन की अटूट साझेदारी की ।