जयपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नयी पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व से प्रेरणा लें।
शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर ‘रन फॉर यूनिटी-एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिस तरह सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ शक्ति के बल पर देश को एकता के सूत्र में पिरोया, उससे नयी पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा, ‘‘सरदार पटेल के विराट व्यक्तित्व को दर्शाने के लिए प्रधानमंत्री ने गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया है। इस मूर्ति के निर्माण के लिए राजस्थान सहित पूरे देश के लोगों ने लोहा देकर अपना योगदान दिया। यह एक मूर्ति नहीं है, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।’’
इस अवसर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू भी मौजूद थे।