नेशनल फर्टिलाइजर्स 208 करोड़ रुपये के निवेश से उर्वरक संयंत्र लगाएगी

NFL

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) यूरिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) मध्य प्रदेश में 208 करोड़ रुपये के निवेश से जल में घुलनशील उर्वरक और सूक्ष्म पोषक तत्व संयंत्र लगाएगी।

एनएफएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पंजाब के नांगल में यूरिया इकाई को बंद करने की भी मंजूरी दे दी है।

एनएफएल पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में पांच गैस आधारित अमोनिया-यूरिया विनिर्माण इकाइयां संचालित करती है।

कंपनी के उत्पादों में यूरिया, जैव-उर्वरक, औद्योगिक रसायन तथा प्रमाणित बीज और कृषि रसायन जैसे कृषि उत्पाद शामिल हैं।