मॉडल से एक्टर बने नवीन कस्तूरिया

naveen_0-sixteen_nine

वेब सीरीज ‘पिचर्स’ (2015) ‘पिचर्स 2’ (2022) और ‘एस्पिरेंट्स’ (2021) ‘एस्पिरेंट्स 2’ (2023) के जर्ये पहचान बना चुके एक्‍टर नवीन कस्‍तूरिया को ‘एस्पिरेंट्स’ के अभिलाष की भूमिका के लिए  जबर्दस्‍त प्रशंसा और प्रसिद्धि मिली।

26 जनवरी 1985 को नाइजीरिया के छोटे शहर ओटुकपो में जन्मे नवीन जब एक वर्ष के थे, उनका परिवार भारत आ गया। उनका पालन-पोषण दिल्ली के एक संयुक्त परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिड़ला विद्या निकेतन से और इंजीनियरिंग दिल्ली के नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की।

बेचलर डिग्री हासिल करने के बाद, 2006 में उन्‍होंने गुड़गांव की इंडक्टिस नाम की एनालिटिक्स फर्म में नौकरी कर ली। नौकरी के दौरान नवीन थिएटर किया करते थे।

2007 में, नवीन और उनके कॉलेज के दोस्तों ने एक थिएटर कंपनी, ‘राइट क्लिक एंटरटेनमेंट’ शुरू की, और अपना पहला नाटक ‘खेल खेल में’ लिखा और निर्देशित किया, जो हाउसफुल रहा। 2008 तक वह थिएटर करते रहे।

नवीन कस्तूरिया 2008 में मुंबई आ गए और जेपी मॉर्गन में काम करने लगे। यहां नौकरी के साथ उन्‍होंने टेलीविज़न विज्ञापन के लिए ट्राई करना शुरू किया। उन्‍हैं कोक के एड लिए, पहला अवसर दिबाकर बनर्जी ने दिया ।

उसके बाद नवीन कस्तूरिया ने ‘वोडाफोन’, ‘महिंद्रा’, ‘टैपज़ो ऐप’, ‘मराठे ज्वैलर्स’, ‘ट्रू वैल्यू’ जैसे विभिन्न ब्रांडों के लिए कई विज्ञापनों में काम किया ।

नवीन ने विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्‍म ‘जश्न’ (2009) में सहायक निर्देशक के रूप में शुरूआत की। इसके बाद उन्‍होंने ‘लव सेक्स और धोखा’ (2010) और ‘शंघाई’ (2012) जैसी फिल्‍मों के दौरान दिबाकर बनर्जी और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘टाइगर्स’ (2014) के दौरान ऑस्कर विजेता निर्देशक डेनिस को असिस्‍ट किया।

‘शंघाई’ (2012) में सहायक निर्देशन के साथ नवीन ने रंजन नामक युवक की भूमिका भी निभाई, जो लोगों को काफी पसंद आई। इसके बाद नवीन को अमित मसूरकर की  फिल्म ‘सुलेमानी कीड़ा’ (2014) में दुआल का किरदार निभाने का अवसर मिला। यह फिल्म उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हुई।

उसके बाद नवीन वेब सीरीज ‘चाय सुट्टा क्रॉनिकल्स’ (2013) ‘सोशल सीरीज’ (2017)  ‘बोस: डैड/एलिव (2017)  ‘द गुड वाइब्स’ (2018) ‘फ़ुह से फ़ैंटेसी’ (2019) ‘थिंकिस्तान’ (2019) ‘हैप्‍पी एव्‍हर ऑफ्टर’ (2019) ‘परछायी’ (2019) ‘आपके कमरे में कोई रहता है’ (2021)  ‘पति पत्नी और पंगा’ (2021) ‘रनअवे लुगाई’ (2021) ‘कोटा फ़ैक्टरी’ (2021) ‘ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ 2’ (2022) ‘एसके सर की क्लास’ (2023) और ‘सपने वर्सेस एव्‍हरी वन’ (2023) में प्रमुख भूमिकाएं निभा चुके हैं।

उन्‍होंने ‘स्किन डीप’ (2013) ‘इंटीरियर कैफे नाइट’ (2014)  ‘स्टंट बॉय’ (2014) ‘छोटी ख़ुशी’ (2015)  ‘प्‍योर वेज’ (2016)  ‘हाफ टिकट’ (2016) ‘हाफ टिकट 2’ (2018) ‘माया’ (2018)  ‘सोने भी दो यारों’ (2018)   और ‘तसल्ली से’  (2022) जैसी लघु फिल्‍मों में भी शानदार किरदार निभाए। 2022 में उन्‍होंने एक म्‍यूजिक वीडियो ‘पहली बार हम मिले’ भी किया।