मनीष तिवारी संभालेंगे नेस्ले इंडिया की कमान, सुरेश नारायणन 2025 में होंगे सेवानिवृत्त

105060-sureshnarayanan

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी नेस्ले इंडिया ने मनीष तिवारी को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। वर्तमान प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन अगले साल जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नेस्ले शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिवारी को एक अगस्त 2025 से नेस्ले इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। नारायणन 26 वर्षों तक सेवा देने के बाद 31 जुलाई 2025 को नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होंगे।

बयान में कहा गया, तिवारी अमेजन डिजिटल सर्विसेज और मोर कंज्यूमर ब्रांड में निदेशक हैं। वह 30 अक्टूबर 2024 को अपने निदेशक पद से हट जाएंगे।

आईआईएम बैंगलोर के पूर्व छात्र तिवारी को ई-कॉमर्स और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में संचालन और रणनीतिक पहल का नेतृत्व करने का करीब तीन दशकों का अनुभव है।

एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर के साथ 20 साल काम करने के बाद वह 2016 में अमेजन में शामिल हुए थे।