मनिका बत्रा डब्ल्यूटीटी चैम्पियंस टूर्नामेंट के एकल क्वार्टर फाइनल में

swdedsxdf

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने रोमानिया की 14वीं रैंकिंग वाली बर्नाडेट एस को हराकर फ्रांस के मोंटपेलियेर में चल रहे डब्ल्यूटीटी चैम्पियंस टूर्नामेंट महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी बत्रा ने 29 मिनट में 11 . 9, 6 . 11, 13 . 11, 11 . 9 से जीत दर्ज की । उन्होंने पेरिस ओलंपिक प्री क्वार्टर फाइनल में भी इसी प्रतिद्वंद्वी को हराया था ।

अब बत्रा का सामना चीन की कियान तियांयी से होगा । कियान ने अपनी हमवतन वांग यिडि को 11 . 7, 11 . 9, 13 . 11 से हराया ।

भारत की श्रीजा अकुला को दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी पुएर्तो रिको की एड्रियाना डियाज ने पहले दौर में हरा दिया था ।