मैक्रोटेक डेवलपर्स मार्च तक 10,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी

macrotech-developers

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में लगभग 80 लाख वर्ग फुट की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी, जिनका अनुमानित बिक्री मूल्य 10,000 करोड़ रुपये है।

मुंबई की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचता है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अपने ताजा निवेशक प्रस्तुतीकरण में कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 36 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की परियोजनाएं पेश की हैं, जिनकी अनुमानित बिक्री बुकिंग क्षमता 6,130 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं के तहत चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 79 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की पेशकश करने का लक्ष्य तय किया है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बेहतर आवास मांग के कारण जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारही (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में किसी भी तिमाही के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि यह तिमाही आमतौर पर मानसून और श्राद्ध के चलते कमजोर रहती है।’’