लॉस एंजिलिस टाइम्स की संपादक ने कमला हैरिस का समर्थन करने की योजना पर रोक के बाद इस्तीफा दिया

240723-kamala-harris-vl-423p-8f49e8

लॉस एंजिलिस, 24 अक्टूबर (एपी) लॉस एंजिलिस टाइम्स की संपादकीय संपादक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि अखबार के मालिक ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन करने की संपादकीय बोर्ड की योजना को रोक दिया। यह जानकारी पत्रकारिता पेशे से जुड़े एक प्रकाशन ने बुधवार को दी।

‘कोलंबिया जर्नलिज्म रिव्यू’ के साथ एक साक्षात्कार में मारियल गार्जा ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि लॉस एंजिलिस टाइम्स ने ‘‘संकट के समय’’ में इस मुकाबले पर चुप रहने का फैसला किया।

गार्जा ने कहा, “मैं इस्तीफा दे रही हूं क्योंकि मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं चुप रहने के पक्ष में नहीं हूं। खतरनाक समय में, ईमानदार लोगों को खड़े होने की जरूरत है। मैं इसलिए खड़ी हूं।’’

लॉस एंजिलिस टाइम्स के मालिक पैट्रिक सून-शियॉन्ग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया जिसमें हालांकि इस्तीफे का सीधे तौर पर कोई उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन इसमें उन्होंने लिखा कि बोर्ड को हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में उनके कार्यकाल के दौरान की नीतियों का तथ्यात्मक विश्लेषण करने के लिए कहा गया था।

उन्होंने लिखा, इसके अतिरिक्त, ‘‘बोर्ड से प्रचार अभियान के दौरान उम्मीदवारों द्वारा घोषित नीतियों और योजनाओं तथा अगले चार वर्षों में राष्ट्र पर इसके संभावित प्रभाव के बारे में अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया था। इस स्पष्ट और गैर-पक्षपातपूर्ण जानकारी के साथ, हमारे पाठक यह तय कर सकते हैं कि अगले चार वर्षों के लिए राष्ट्रपति बनने के योग्य कौन होगा।’’

वर्ष 2018 में अखबार खरीदने वाले सून-शियॉन्ग ने कहा कि बोर्ड ने ‘‘कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया और मैंने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया।’’ गार्जा ने ‘कोलंबिया जर्नलिज्म रिव्यू’ को बताया कि बोर्ड ने हैरिस का समर्थन करने का इरादा किया था और उन्होंने प्रस्तावित संपादकीय की एक रूपरेखा तैयार कर ली थी।

टिप्पणी के लिए अनुरोध करने वाले ईमेल का लॉस एंजिलिस टाइम्स के प्रवक्ता ने तुरंत जवाब नहीं दिया।

‘लॉस एंजिलिस टाइम्स गिल्ड यूनिट काउंसिल एंड बार्गेनिंग कमेटी’ ने कहा कि वह ‘‘राष्ट्रपति पद की दौड़ में नियोजित समर्थन रोकने के हमारे मालिक के फैसले से काफी चिंतित है।’’

गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘हम और भी ज़्यादा चिंतित हैं कि अब वह समर्थन नहीं करने के अपने फैसले के लिए संपादकीय बोर्ड के सदस्यों पर गलत तरीके से आरोप लगा रहे हैं। हम अपने सदस्यों की ओर से न्यूजरूम प्रबंधन से जवाब मांग रहे हैं।’’