कुणाल बहल ने रतन टाटा को उनकी विनम्रता के लिए याद किया

7ddvf648_kunal-bahl_625x300_22_October_24

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) उद्यमी से निवेशक बने कुणाल बहल ने मंगलवार को दिवंगत रतन टाटा को विनम्रता के प्रतीक के रूप में याद किया, जो हमेशा अपने वचन के पक्के रहे।

स्नैपडील के सह-संस्थापक ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में रतन टाटा के बारे में अपनी यादें साझा कीं और उनकी विनम्रता तथा ज्ञान की स्थायी विरासत पर प्रकाश डाला गया।

बहल ने 2014 में अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि कैसे टाटा ने बिना किसी श्रेष्ठता का दिखावा किए उनकी कंपनी में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी विनम्रता हमेशा ऐसी होती, जैसे कि वह यह नहीं मानते… कि वह रतन टाटा हैं।’’

उन्होंने टाटा के अत्यधिक प्रभावशाली पद पर रहते हुए भी उनके विनम्र नजरिये पर जोर दिया।

बहल ने कहा कि उन्होंने टाटा से अनुरोध किया कि वह उनकी टीम से मिलें, जिस पर उन्होंने तुरंत सहमति जताई।