केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का शेयर 118 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

aswsaz

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 220 रुपये से 118 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 470 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 113.63 प्रतिशत का उछाल दर्शाता है। बाद में यह 125.90 प्रतिशत चढ़कर 497 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर 118.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 480 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,980.10 करोड़ रुपये रहा।

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 213.26 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 342 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है।