कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 3,344 करोड़ रुपये पर

2021_10image_15_12_081858269kotakmahindrabank

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 3,344 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में वित्तीय कंपनी का मुनाफा 3,191 करोड़ रुपये रहा था।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 15,900 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,507 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 13,216 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,193 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 11 प्रतिशत बढ़कर 7,020 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 6,297 करोड़ रुपये थी। हालांकि, शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) घटकर 4.91 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 5.22 प्रतिशत था।

सितंबर, 2024 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 1.49 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी समय 1.72 प्रतिशत थीं।

हालांकि शुद्ध एनपीए या खराब कर्ज बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.37 प्रतिशत था।