तीरंदाजी : फुगे विश्व कप फाइनल में पदक से चूके, ज्योति क्वार्टर फाइनल से बाहर

1200-675-21528437-thumbnail-16x9-jyotisurekha

टिलेक्सकला (मैक्सिको), उदीयमान सितारे प्रथमेश फुगे तीरंदाजी विश्व कप कंपाउंड सेमीफाइनल में तनावपूर्ण शूटआफ में मौजूदा चैम्पियन मथियास फुलेर्टन से हारकर पदक से चूक गए ।

रोमांचक मुकाबले में दोनों तीरंदाजों ने पांचों दौर में परफेक्ट 10 स्कोर किया और एक अंक भी नहीं गंवाया ।

स्कोर 150 . 150 रहने के बाद शूटआफ से विजेता का फैसला हुआ । शूटआफ में भी स्कोर 10 . 10 से बराबर रहा । इसके बाद डेनमार्क के तीरंदाज ने मामूली अंतर से फुगे को हराया ।

फुगे अगर जीत जाते तो पदक पक्का हो जाता । कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में वह विश्व चैम्पियन माइक शोलेसेर से 150 . 146 से हार गए ।

वहीं पूर्व विश्व कप पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेन्नम महिला कंपाउंड वर्ग में क्वार्टर फाइनल में एस्तोनिया की मीरी मारिता पास से 145 . 147 से हार गई ।

रिकर्व वर्ग में दीपिका कुमारी और धीरज बोम्मादेवरा उतरेंगे ।