जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 1,200 मेगावाट सौर-पवन ऊर्जा आपूर्ति के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

Picture1-15

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की दो इकाइयों ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी को 1,200 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी बयान के अनुसार, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनियों जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी सिक्स लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थर्टी लिमिटेड ने राज्य ट्रांसमिशन यूटिलिटी (एसटीयू) से जुड़ी सौर-पवन हाइब्रिड क्षमता के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौतों पर हस्ताक्षर दो हाइब्रिड परियोजनाओं के लिए किए गए हैं। इनमें से प्रत्येक की क्षमता 600 मेगावाट है, जिससे कुल 1,200 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा।

इन परियोजनाओं के 24 महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। ये समझौते 3.60 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर पर 25 साल की अवधि के लिए तय किए गए हैं।