जापान की संसद ने शिगेरु इशिबा को प्रधानमंत्री चुना

1727424725-7416

तोक्यो, एक अक्टूबर (एपी) जापान की संसद ने सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख शिगेरु इशिबा को औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना।

इशिबा को शुक्रवार को ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेता चुना गया था, ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें।

फुमियो किशिदा के मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इशिबा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।

इशिबा मंगलवार को बाद में अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।