आंध्र प्रदेश में ‘माफिया युग’ आया : जगन मोहन रेड्डी

18_10_2024-jagan_mohan_23817887

अमरावती, 18 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘माफिया युग’’ आ गया है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में कारोबार या खनन के लिए विधायकों और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को ‘‘कर’’ दिया जा रहा है।

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि अब राज्य में केवल भ्रष्टाचार ही दिख रहा है।

वाईएसआरसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘राज्य में इतनी अक्षम सरकार है कि वह विधानसभा में पूर्ण बजट पेश करने में सक्षम नहीं है, क्योंकि उसे डर है कि लोग चुनाव के दौरान (तेदेपा द्वारा) किए गए छह वादों को पूरा करने की मांग करेंगे।’’

रेड्डी ने कहा कि देश में ऐसी कोई सरकार नहीं होगी जो इतने महीनों तक लेखानुदान बजट पर काम रही हो। उन्होंने नायडू पर तथ्यों को छिपाने के लिए मीडिया का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।