शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को 9.19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

new-project-2024-06-04t123719.083

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) चौतरफा बिकवाली के दबाव से बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 930 अंक से अधिक की गिरावट आने से निवेशकों की संपत्ति में 9.19 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट हो गई।

स्थानीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही और तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,220.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,001.74 अंक तक लुढ़क गया था।

इस बड़ी गिरावट की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,19,374.52 करोड़ रुपये घटकर 4,44,45,649.22 रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स के अलावा छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 3.81 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कंपनियों के शेयरों से संबंधित मिडकैप सूचकांक 2.52 प्रतिशत टूट गया।