इंटर मियामी के स्टार लियोनेल मेस्सी को पहला मार्का अमेरिका पुरस्कार

SSSssasdfghjgfdx

फोर्ट लॉडरडेल, 18 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी क्लब इंटर मियामी की तरफ से खेलने वाले अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी को पहले मार्का अमेरिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार स्पेन स्थित मीडिया कंपनी देती है जो मेस्सी की कई उपलब्धियों में एक नई उपलब्धि है। उन्होंने क्लब या देश के लिए रिकॉर्ड 46 ट्रॉफियां जीती हैं और व्यक्तिगत स्तर पर कम से कम 56 अन्य पुरस्कार हासिल किए हैं।

इंटर मियामी के घरेलू मैदान चेस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अर्जेंटीना के सुपरस्टार ने स्पेनिश में कहा,‘‘यह सफर काफी लंबा रहा है। इस दौरान हमने बहुत सी ख़ूबसूरत चीज़ों का अनुभव किया है लेकिन इस बीच कुछ विषम पल भी आए। इस 20 वर्ष के सफर में सब कुछ अनुकूल नहीं रहा। आपको हर समय जीत नहीं मिल सकती है।’’

मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने 2022 में विश्व कप जीता था जिसे यह स्टार फुटबॉलर अपने करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार मानता है।