नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) भारत अगले साल पहले खो खो विश्व कप की मेजबानी करेगा जिसमें 24 देशों और छह महाद्वीपों की 16 पुरुष और महिला टीमें भाग लेंगी।
भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
केकेएफआई ने बयान में कहा,‘‘भारत खो खो का जनक है तथा यह विश्व कप इस खेल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रतिस्पर्धी भावना को उजागर करेगा। आज इस खेल ने वैश्विक उपस्थिति दर्ज करा ली है और यह 54 देशों में खेला जाता है।
केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, ‘‘हमारा अंतिम लक्ष्य खो खो को 2032 तक ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता दिलाना है और यह विश्व कप उस सपने को साकार करने की दिशा में पहला कदम होगा।’’