भारत अगले महीने विशेष ओलंपिक एशिया पैसिफिक बॉची एंड बॉलिंग टूर्नामेंट की मेजबानी

Special-Olympics-Bharat-Logo

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारत 18 से 23 नवंबर तक यहां पहली बार विशेष ओलंपिक एशिया पैसिफिक बॉची एंड बॉलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें 15 देशों के 250 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पिछले साल बर्लिन में विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली शिवानी को टूर्नामेंट की एथलीट दूत बनाया गया।

टूर्नामेंट में पूर्व एशिया, यूरोप यूरेशिया और एशिया पैसिफिक के देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मकाऊ, थाईलैंड, हांगकांग, फिलीपींस, इंडोनेशिया, म्यामां, उज्बेकिस्तान और सिंगापुर हिस्सा लेंगे।

विशेष ओलंपिक भारत की अध्यक्षा डा. मल्लिका नड्डा ने टूर्नामेंट की जर्सी का अनावरण किया।

पिछले साल 198 भारतीय खिलाड़ियों ने ‘वर्ल्ड समर गेम्स’ में हिस्सा लिया था और 202 पदक जीते थे जिसमें 76 स्वर्ण, 75 रजत और 51 कांस्य पदक शामिल थे।