भारत ने म्यांमा को 5जी मोबाइल प्रणाली स्थापित करने में मदद की पेशकश की

india-becomes-second-biggest-5g-market-

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) भारत ने म्यांमा को अपने यहां 5जी मोबाइल प्रणाली स्थापित करने में मदद की पेशकश की है। एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारत ने 2022 में 5जी टेलीफोनी सेवाएं शुरू की थीं जो मोबाइल फोन पर ‘अल्ट्रा हाई-स्पीड’ (अत्यंत तेज गति से) इंटरनेट सेवा प्रदान करती हैं। देश में केवल 21 महीने में करीब 98 प्रतिशत जिलों और 90 प्रतिशत गांवों तक 5जी सेवाएं पहुंचाईं गई हैं।

वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव सिद्धार्थ महाजन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ 5जी के क्षेत्र में हमने म्यांमा को 5जी प्रणाली स्थापित करने में मदद की पेशकश की है।’’

भारत-म्यांमा संयुक्त व्यापार समिति की पिछले महीने यहां हुई आठवीं बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी।