भारत ने श्रीलंका में धार्मिक स्थलों पर ‘रूफटॉप’ सौर प्रणाली स्थापित की

NA_14e88image_story

कोलंबो,  भारत ने श्रीलंका के साथ अपनी ऊर्जा साझेदारी को जारी रखते हुए वहां कई धार्मिक स्थलों पर ‘रूफटॉप’ सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की है। यहां भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी।

‘इकॉनमी नेक्स्ट’ ने सोमवार को रिपोर्ट प्रकाशित की कि भारतीय उच्चायोग से प्रतिनिधियों, ‘सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड’ और ‘श्रीलंका सस्टेनेबल एनर्जी अथॉरिटी’ ने होकंदरा स्थित बौद्ध मंदिर, श्री आंजनेयार मंदिर, सेंट एंथनी गिरजाघर और मुतवाल जुम्मा मस्जिद को सौर पैनल एवं अन्य सामग्री सौंपी।

यह पहल 1.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की भारतीय परियोजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य समूचे द्वीपीय राष्ट्र में 5,000 धार्मिक संस्थानों में 25 मेगावॉट की सौर ‘रूफटॉप’ प्रणालियां लगाना है।

ऊर्जा खपत को कम करने तथा नवीकरणीय ऊर्जा की ओर श्रीलंका के बदलाव को समर्थन देने के लिए तैयार की गई यह परियोजना सभी नौ प्रांतों और 25 जिलों तक विस्तारित है।

यह परियोजना सालाना लगभग 3.7 करोड़ यूनिट की आपूर्ति करेगी और श्रीलंका के ‘‘जन-केंद्रित ऊर्जा परिवर्तन’’ में योगदान देगी।

भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘‘यह परियोजना इन संस्थानों के लिए ऊर्जा लागत को कम करने के लिए तैयार की गई है, साथ ही स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में श्रीलंका के प्रयास को बढ़ावा देगी।’’

भारतीय उच्चायोग ने बताया, ‘‘परियोजना के अगले साल तक पूरा होने की संभावना है।’’