मांगें पूरी नहीं हुईं तो चुनावी रणनीति बनाएंगे: जरांगे

14_04_2024-manoj_jarange__23696576

छत्रपति संभाजीनगर,  आरक्षण अधिकार कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार मराठा समुदाय की आरक्षण संबंधी मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो वह आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे के भीतर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।

जरांगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि उनके समर्थक चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन नहीं करेंगे। साथ ही वे सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा-राकांपा गठबंधन को हराने की कोशिश करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आचार संहिता का इंतजार कर रहे हैं…आचार संहिता लागू होने के बाद यदि हमारी मांगें स्वीकार नहीं की जाती हैं (उस समय तक) तो हम अगले 48 घंटे में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।’’

जरांगे ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर जोर देने के लिए पिछले एक वर्ष से अधिक समय में कई बार अनशन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना काम कर लिया है और चुनाव लड़ने या सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को हराने के लिए रणनीति भी तैयार कर ली है। (उपमुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि उन्होंने 80 प्रतिशत प्रश्नपत्र हल कर लिए हैं (80 प्रतिशत सीट के बंटवारे पर काम हो गया है) लेकिन मैं कहता हूं कि उनका 80 प्रतिशत काम खराब हो गया है।’’

असंतुष्ट मराठा समुदाय द्वारा 113 निर्वाचन क्षेत्रों में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों को हराने की कोशिश करने के उनके दावे के बारे में पूछे जाने पर जरांगे ने कहा, ‘‘यदि मराठा आरक्षण मुद्दा हल नहीं होता है तो हमारे पास 113 उम्मीदवारों की सूची है जिन्हें हम हराना चाहते हैं। लेकिन हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। अगर हम चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो हमारे उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे। ’’

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा की जीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर राज्य में मुद्दे अलग-अलग हैं।

जरांगे ने कहा, ‘‘हरियाणा में सभी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दिया होगा। लेकिन भाजपा की आदत है कि सत्ता मिलने के बाद वह अपने मददगारों को ही छोड़ देती है। यहां मराठा समुदाय का मुद्दा है और आंदोलन अभी भी जारी है।’’

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में 55 प्रतिशत लोग मराठा समुदाय से हैं।

जरांगे ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘लगभग हर निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम एक लाख मराठा मतदाता हैं। हमारे पास उम्मीदवारों को हराने की क्षमता है।’’