नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के इस्तीफे की मांग की और उन पर दिल्लीवासियों की प्रदूषण संबंधी स्वास्थ्य चिंताओं के बजाय पंजाब सरकार के ‘राजनीतिक हितों’ को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राय से कहा कि वह या तो पराली जलाने पर पंजाब सरकार से जवाबदेही की मांग करें या इस्तीफा दें।
सचदेवा ने दावा किया कि उत्तर भारत में पराली जलाने में सबसे बड़ा हिस्सा पंजाब का है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य हितों के बारे में सोचने के बजाय गोपाल राय पंजाब सरकार के राजनीतिक हितों की रक्षा के बारे में सोचते हैं और अब समय आ गया है कि वह या तो पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करें या इस्तीफा दें।”
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इस वर्ष अकेले पंजाब में पराली जलाने की 1,581 घटनाएं दर्ज की गईं, जो हरियाणा (665) और उत्तर प्रदेश (740) की संयुक्त संख्या से अधिक है।
सचदेवा ने दावा किया कि पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद से स्थिति और खराब हो गई है।
उन्होंने पार्टी पर बड़े पैमाने पर पराली जलाने वाले किसानों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के और खराब होने के बीच प्रदूषण को लेकर सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा के बीच तकरार जारी है।