नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) सर्च इंजन गूगल ने दिवंगत मशूहर पार्श्व गायक के.के. को एक विशेष डूडल बनाकर शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने आज ही के दिन 1996 में गीत ‘छोड़ आए हम…’ गाकर हिंदी सिनेमा में बतौर पार्श्व गायक अपने करियर की शुरुआत की थी।
सर्च इंजन के ‘होमपेज’ पर प्रदर्शित डूडल में संगीत के क्षेत्र में केके की यात्रा और दर्शकों के साथ उनके संबंध को दिखाया गया है।
केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। वह ‘पल’ और ‘यारों’ जैसे गानों से लोकप्रिय हुए थे।
केके बेहद मशूहर गायकों में से थे और उन्होंने संगीत में कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था, लेकिन इस क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद ही वह 1990 और 2000 के दशक के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक बन गए थे।
केके के ‘यारों’, ‘तू ही मेरी शब है’, ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘आंखों में तेरी अजब सी’, ‘खुदा जाने’, ‘जिंदगी दो पल की’ और ‘तू जो मिला’ जैसे गीत लोगों के दिलों में छा गए।
कोलकाता में 2022 में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान केके का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।