पणजी, 22 अक्टूबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दुबई से आए एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और तटीय राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
यह मुलाकात आठ से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले ‘अमेजिंग गोवा ग्लोबल बिजनेस समिट’ से पहले हुई है।
शिखर सम्मेलन के आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार, सावंत ने सोमवार को आईकॉन्स ऑफ दुबई समूह से जुड़े व्यापारियों तथा निवेशकों से मुलाकात की। उन्हें गोवा में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि गोवा एक सहज व्यावसायिक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहन व नीतियां प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ गोवा तेजी से घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर रहा है। यहां पर्यटन, खाद्य व पेय सेवाएं, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा तथा स्थिरता जैसे क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं।’’
बयान में कहा गया, दुबई के आईकॉन्स के चेयरमैन नीलेश भटनागर और बहरीन के दादाभाई ने पश्चिम एशिया में गोवा को बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की।