फीफा ने क्लब विश्व कप के लिए अंतरिम स्थानांतरण नियमों पर सहमति दी

World-Cup-Trophy-415x285

ज्यूरिख, चार अक्टूबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने गुरुवार को पेशेवर खिलाड़ियों को टीम बदलने और अगले वर्ष जून-जुलाई में अमेरिका में होने वाले क्लब विश्व कप में भाग लेने में मदद करने के उद्देश्य से अंतरिम स्थानांतरण नियमों पर सहमति जताई।

इस फैसले से उन खिलाड़ियों के लिए ‘फ्री एजेंट’ के रूप में फीफा क्लब टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता खुल गया है जिनका अनुबंध 30 जून को समाप्त हो रहा है।

इनमें रीयाल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, बायर्न म्यूनिख और पेरिस सेंट-जर्मेन जैसी टीमें शामिल हैं।

फीफा परिषद ने अंतरिम स्थानांतरण नियमों को मंजूरी दी है, जो सदस्य फुटबॉल संघों को एक से दस जून तक स्थानांतरण ‘विंडो’ खोलने का विकल्प देगा।

क्लब विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों के जिन स्टार खिलाड़ियों का जून में अनुबंध समाप्त हो रहा है उनमें मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रूने और बायर्न म्यूनिख के अल्फोंसो डेविस और जोशुआ किमिच के नाम शामिल हैं।

हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी दो अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते।

इससे पहले फीफा ने साल 2020 में ‘ट्रांसफर मार्केट’ (स्थानांतरण बाजार) नियमों में संशोधन किया था।