हीरो महिला इंडिया ओपन में दीक्षा करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई

xr:d:DAFZ5i7fRwc:1842,j:1122928601319379803,t:23101813

नयी दिल्ली,  अनुभवी दीक्षा डागर इस महीने होने वाले हीरो महिला इंडिया ओपन 2024 में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी जबकि लेडीज यूरोपीय टूर आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर काबिज स्विटरजलैंड की चियारा ताम्बुरलिनी खिताब के प्रबल दावेदारों में होंगी ।

यह टूर्नामेंट 24 से 27 अक्टूबर तक गुरूग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर खेला जायेगा ।

इसमें कुल ईनामी राशि चार लाख डॉलर होगी । पिछले साल तीसरे स्थान पर रही दीक्षा के अलावा आठवें स्थान पर रही गौरिका बिश्नोई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में हैं ।

आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीन पूर्व चैम्पियन क्रिस्टीन वोल्फ (2019), कामिले चेवालियर (2017) और कैरोलिन हेडवाल (2011) भी इसमें भाग लेंगी ।