धर्मेंद्र प्रधान सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मिले,स्कूली शिक्षा व अनुसंधान में सहयोग पर चर्चा

adefdcxz

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इस दौरान प्रधान और वोंग ने दोनों देशों के बीच स्कूली शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और इसका विस्तार करने पर चर्चा की।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों नेताओं की बातचीत तीन आधार स्तंभो ‘प्रतिभा, संसाधन और बाजार’ के जरिये साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित रही।

विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधान ने जोर दिया कि भारत, सिंगापुर को भरोसेमंद ज्ञान साझेदार के तौर पर देखता है, खासतौर पर गहन प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप और नवोन्मेष पारिस्थितिकी के क्षेत्र में।

इसमें कहा गया, ‘‘ शिक्षा मंत्री ने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सिंगापुर के समकक्ष ने भारत-सिंगापुर सहयोग को एक व्यापक साझेदारी में बदलने के लिए एक मजबूत रूपरेखा तैयार की है, जिसमें महत्वपूर्ण और उभरते क्षेत्रों में सहयोग भी शामिल है।’’

इससे पहले प्रधान ने दिन में सिंगापुर के अपने समकक्ष चान चुआन सिंग से मुलाकात की और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ प्रधान ने भारत की शिक्षा प्रणाली के अंतरराष्ट्रीयकरण को सुविधाजनक बनाने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व को रेखांकित किया। दोनों मंत्रियों ने विदेश में ‘इंटर्नशिप’ कार्यक्रमों पर चर्चा की ताकि भारतीय छात्रों को सिंगापुर की कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने की सहूलियत मिल सके।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ दोनों देशों के विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत और सिंगापुर में विद्यालयों को जोड़ने की संभावना पर चर्चा की गई। गहन प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, उन्नत सामग्री आदि जैसे आपसी हित के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान सहयोग पर भी चर्चा की गई।’’