दिल्ली: कांग्रेस आठ नवंबर को शुरू करेगी ‘दिल्ली न्याय यात्रा’

l95620241028152526

नयी दिल्ली,  कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर अगले महीने ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी ताकि शहर के लोगों से बातचीत की जा सके और उनके मुद्दों व समस्याओं के बारे में जाना जा सके।

यादव ने कहा कि यह यात्रा आठ नवंबर को राजघाट से शुरू होगी और दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले चार दिसंबर को समाप्त होगी।

यादव ने यहां ‘कॉन्स्टिट्यूशन क्लब’ में ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा कि इसके चार चरण होंगे।

उन्होंने कहा, “यात्रा के दौरान हम दिल्ली के लोगों से बातचीत करेंगे और जानेंगे कि पिछले 10 वर्षों से वे किन मुद्दों और समस्याओं से जूझ रहे हैं। यात्रा आठ नवंबर को राजघाट से शुरू होगी। इसके चार चरण होंगे और पहले चरण में यात्रा 16 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।”

यादव ने कहा, “15 से 20 नवंबर तक दूसरे चरण में यात्रा 18 क्षेत्रों, 22 से 27 नवंबर तक तीसरे चरण में 16 और 29 नवंबर से चार दिसंबर तक चौथे चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी।”